झिमड़ी दंगा पीड़ितों के लिए पुनर्वास और मुआवजे की मांग, ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने की पहल…

खबर को शेयर करें
1000191245

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में हुए एक दंगे के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट (AIMSWF) सामने आया है। सोमवार को फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में पीड़ितों के लिए गांव में दोबारा बसाने, सुरक्षा देने, रोजगार उपलब्ध कराने और मुआवजा देने की मांग की गई।बाबर खान ने कहा कि पीड़ितों को उनके अधिकार और सम्मान के साथ गांव में बसाया जाए और उन्हें सुरक्षित माहौल के साथ जीविका के साधन भी दिए जाएं।

उपायुक्त ने भरोसा दिलाया दिया कि पीड़ितों को पुनर्वासित किया जाएगा और ऐसे तत्वों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने SDO चांडिल को तुरंत सुरक्षा के निर्देश भी दिया।फ्रंट ने बताया कि 27 मई को सुबह 11:30 बजे चांडिल SDO से मुलाकात होगी जिसमें पीड़ित परिवार भी शामिल होंगे और अपनी बातें रखेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में तहसीन हाश्मी, मोहम्मद अफरोज, सुल्तान अहमद, फरजाना खातून, जमील अंसारी समेत कई लोग शामिल थे।