पटमदा में डीलर की मनमानी: दो माह का अंगूठा लगवाकर दिया एक माह का राशन, शिकायत के बाद सीओ ने दिए सख्त निर्देश…

Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड अंतर्गत काश्मार पंचायत के सांजड़ा गांव में डीलर द्वारा जून और जुलाई दो माह का अंगूठा लगवाकर कार्डधारियों को केवल एक माह का राशन देने का मामला सामने आया है। इसे लेकर विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने बीएसओ सह सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास से मिलकर शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।
गेंगाड़ा गांव के लाभुक जगदीश महतो ने बताया कि काश्मार, कुमारदा, सांजड़ा, गेंगाड़ा और गोलकाटा गांवों के कार्डधारियों से यह कहकर दो माह का अंगूठा लगवाया गया कि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो साल में तीन महीने का राशन लेप्स हो जाएगा। लेकिन राशन सिर्फ एक माह का ही दिया गया।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीओ ने संबंधित डीलर को फोन कर निर्देश दिया कि सभी कार्डधारियों को दो माह का राशन 15 जून तक वितरित किया जाए और इसकी रिपोर्ट कार्यालय में जमा की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी।
सीओ ने एजीएम को भी निर्देशित किया कि सभी डीलरों से राशन वितरण की रिपोर्ट ली जाए और नियमित निगरानी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी शिकायतें न आएं। इस दौरान झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, जितुलाल मुर्मू, सुजीत महतो और माणिक महतो भी उपस्थित थे।