उलीडीह ओ पी अंतर्गत सरकारी स्कूल में मिला श*व, आस पास फैली सनसनी…
Jamshedpur news: शुक्रवार सुबह उलीडीह ओ पी अंतर्गत खानकह रोड राष्ट्रीय मध्य विधालय कुंवर सिंह रोड सरकारी स्कूल में 24 वर्षीय युवक का श*व मिलने से सनसनी फ़ैल गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार जब सुबह स्कूल खोला गया तो ऊपर दूसरा तल्ला के क्लास में खून से सना शव कम्बल में लिपटा मिला, जिसके बाद इसकी सूचना उलीडीह ओ पी को दी गई, शव की पहचान सौरव शर्मा उर्फ़ पवन के रूप में हुई है, उसकी बहन नीतू बोपाई द्वारा बताया गया कि घर का वह एक लौता बेटा था, जब सौरभ घर नहीं पंहुचा तो उसे रात भर खोजा गया लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला जब सुबह स्कूल के बाहर भीड़ देखा गया तो घटना के बारे जानकारी मिला, फिलहाल् युवक की मौ* त कैसे हुई है पुलिस हर बिन्दुओ पर जाँच कर रही है।