DC ने दिए निर्देश, भूमि अधिग्रहण और मुआवजा कार्य में लाई जाए तेजी
जमशेदपुर : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले में चल रही अधिग्रहण और पथ निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जमीन अधिग्रहण से संबंधित मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और रैयतों को पूर्व सूचना देकर शिविर आयोजित किए जाएं।
बैठक में बताया गया कि एनएचएआई की महत्वाकांक्षी परियोजना –पारडीह काली मंदिर से बालिगुमा तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर यूटिलिटी शिफ्टिंग और एफआरए के मामलों में कई जरूरी कार्य लंबित हैं। इस पर डीसी ने जलापूर्ति, बिजली और गैस पाइपलाइन जैसे सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही चाकुलिया रेल लाइन और बुढ़ामारा आरओबी निर्माण परियोजना को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
पथ निर्माण विभाग की 18 में से 10 योजनाओं में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया चालू है, वहीं बाकी योजनाओं पर कार्य जल्द शुरू करने को कहा गया।डीसी ने साफ किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी और संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन सुनिश्चित करना होगा।