IMG 20250603 WA0047
|

आदित्यपुर नगर निगम के निरीक्षण के लिए आये DC, खामियों को दूर करने का दिया निर्देश…

खबर को शेयर करें

Saraikela: जिला उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को आदित्यपुर नगर निगम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति और सिवरेज योजना की विस्तार से समीक्षा की.निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दूर करने का आश्वासन देते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिएउपायुक्त ने बताया कि जिला को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में यह जानकारी सामने आई थी कि लगभग 60 किलोमीटर क्षेत्र में वन विभाग से अब तक एनओसी नहीं मिल पाया है, जिसके कारण पेयजल परियोजना में बाधा आ रही है.

उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और वन विभाग से जल्द से जल्द एनओसी प्राप्त कर पेयजल आपूर्ति योजना को तेजी से पूरा किया जाएगा, ताकि नागरिकों को जल संकट से राहत मिल सके.सिवरेज योजना की प्रगति पर भी उपायुक्त ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह योजना किन कारणों से अटकी हुई है, इसका पता लगाने के लिए आगामी समय में एक संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां एकत्र की जाएंगी, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके.

निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या भी सामने आई. उपायुक्त ने कहा कि इस पर भी आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी, ताकि नागरिकों को बेहतर नगर सेवाएं मिल सकें.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम में एक कैंटीन की स्थापना का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि इस कैंटीन का संचालन किसी महिला स्वंय सहायता समूह को सौंपा जाए, जिससे नगर निगम आने वाले लोगों को भोजन और नाश्ते की समस्या न हो और महिलाओं को भी स्वरोजगार का अवसर मिले.

इस मौके पर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारूल सिंह समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उपायुक्त को सभी योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।