|

कपाली में Daya Hospital के दूसरे ब्रांच का हुआ उद्घाटन…

खबर को शेयर करें
1000191125 2

Jamshedpur news: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओल्ड टॉप चौक में Daya Hospital के दूसरे ब्रांच का शुभारंभ किया गया। यह अस्पताल पहले से ही अपने मुख्य ब्रांच के माध्यम से मानगो के गांधी मैदान क्षेत्र में मरीजों को सेवा प्रदान कर रहा है।

1000191164

इस अवसर पर ईचागढ़ की विधायिका सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने रिबन काटकर नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। अस्पताल के संचालक मुमताज़ अहमद ने बताया कि यहां आयुष्मान के लाभुकों का इलाज किया जाएगा जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। अस्पताल में जनरल सर्जरी जैसे अपेंडिक्स, गॉलब्लैडर और हर्निया के ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके साथ ही ऑर्थोपेडिक यानी हड्डी से जुड़ी समस्याओं का भी इलाज आयुष्मान के तहत संभव होगा

1000191128

इस अस्पताल की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी कम खर्च में अच्छा इलाज उपलब्ध कराना।