1000205217

खतरा बरकरार!! DC ने जारी किए अलर्ट, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील…

खबर को शेयर करें
1000205217

Jamshedpur news: लगातार तीन दिनों तक हुई मूसलधार बारिश के बाद जमशेदपुर के कई निचले व तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि शुक्रवार की सुबह से बारिश थमी हुई है और मौसम भी कुछ हद तक साफ नजर आ रहा है लेकिन बस्तियों में अब भी पानी भरा हुआ है।

स्थिति को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त (DC East Singhbhum) ने प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे नदियों के किनारे या डूब वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें।

अगर कहीं भी कोई आपात स्थिति उत्पन्न हो या मदद की जरूरत हो तो लोग तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष (Control Room) के नंबर 0657-2444233 पर संपर्क करें। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और हर हाल में लोगों की मदद के लिए तैयार है।