1000205778

बहरागोड़ा में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवक से 97 हजार की साइबर ठगी, चार नामों से किया गया फ्रॉड कॉल…

खबर को शेयर करें
1000205778

Jamshedpur news: जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के बहरागोड़ा थाना अंतर्गत मौदा गांव के युवक विकास भारती राणा के साथ वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर 97 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। पीड़ित को चार अलग-अलग नामों से कॉल कर खुद को कंपनी का एचआर और मैनेजर बताया गया।

‘स्नेहा’, ‘श्रुति स्नेहा’, ‘मनोज सिंहानिया’ और ‘धर्मेंद्र तिवारी’ नामक लोगों ने उसे कॉल कर प्रोसेसिंग फीस, जॉइनिंग चार्ज और नॉडल एक्टिवेशन के नाम पर कई किस्तों में पैसे ट्रांजैक्ट करवाए। ठगों ने एक फर्जी टास्क सिस्टम समझा कर उसे झांसे में ले लिया।

जब सभी नंबर बंद हो गए तब युवक को ठगी का अहसास हुआ। उसने बहरागोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अनजान नंबर से आए कॉल खासकर नौकरी या कमाई से जुड़े ऑफर से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन लेन-देन करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

विकास ने बताया, “मैंने घर बैठे कमाई करने की सोच से यह ऑफर स्वीकार किया था लेकिन अब मेरे पास कुछ नहीं बचा।”

सावधानी ही सुरक्षा है ऑनलाइन ऑफर से पहले करें पूरी जांच।