WhatsApp Image 2024 12 16 at 10.26.50 AM 1
|

Jamshedpur News : सीतारामडेरा में तड़के सुबह अपराधियों का तांडव, किया अंधाधुंध फायरिंग

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 16 at 10.26.50 AM

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर तीन स्थित तड़ीपार सलमान के घर पर रविवार तड़के 4 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस गोलीबारी में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने मौके से तीन खोखे और एक प्लेट बरामद की है। सलमान की मां संगीता खालको पुलिस विभाग में तैनात हैं।

WhatsApp Image 2024 12 16 at 10.26.51 AM 1

सलमान के भाई अरमान ने बताया कि तड़के उन्होंने गोली की आवाज सुनी और बाहर देखा तो एक कार में कुछ लोग भागते नजर आए। घटना के वक्त उनकी मां, जो छुट्टी पर थीं, खांसी के कारण उठी थीं और गर्म पानी पी रही थीं, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। गोलीबारी में घर की दीवार पर तीन जगह निशान बने और एक गोली खिड़की का कांच तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डीएसपी भोला प्रसाद भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

WhatsApp Image 2024 12 16 at 10.26.51 AM