घर से शबे कदर में इबादत करने के लिए बोलकर निकले युवक को अपराधियों ने उतार दिया मौत के घाट
Jamshedpur news: बीते रात आजाद नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था ।जहां ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 20 पर 21 वर्षीय अरमान पर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच जानलेवा हमला किया गया था।अरमान कपाली चांदनी चौक का निवासी था और हैदराबाद में काम करता था।

अरमान अनवर
अरमान पर चापड़ से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां से रांची रिम्स रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान अब उसकी मौत हो गई है।
अरमान अल-कबीर पॉलिटेक्निक का पूर्व छात्र था और हाल ही में हैदराबाद से अपने घर कपाली लौटा था। हमले का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। इस मामले में अब तक 9 से 10 लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है लेकिन गिरफ्तारी अब तक किसी की नहीं हुई है अरमान के पिता ने बताया कि उनका उनके बेटे का किसी से विवाद नहीं था वह घर से शब ए कदर में इबादत की बोलकर निकला था और कहा था शहरी के बाद वापस आ जाएगा लेकिन वह घर नहीं लौटा।
पिता ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना इलाके में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह पर घटना घटी है उस इलाके में नशा अपने चरम सीमा पर है।