साकची थाने पर प्रदर्शन करने वाले 22 भाजपा नेताओं समेत 60 पर आपराधिक मामला दर्ज…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के साकची थाना परिसर में जनसुविधा मंच के बैनर तले हुए प्रदर्शन को लेकर मामला गरमा गया है। इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के 22 नेताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े 50 से 60 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग किया अवैध रूप से घातक हथियारों के साथ जमावड़ा किया गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।
पुलिस ने जिन नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है उनमें साकची निवासी अमित अग्रवाल, टेल्को निवासी राकेश सिंह, बर्मामाइंस के सौरभ श्रीवास्तव, कदमा के दीपल विश्वास, सोनारी के शशांक शेखर, बारीडीह के कंचन दत्ता, साकची के सौरभ कुमार, सौरभ कर्मकार और मोंटी अग्रवाल, बारीडीह के सुमित श्रीवास्तव, उलीडीह के राहुल कुमार हिंदू, सिदगोड़ा के कौष्टव राय, मानगो के सुशील पांडेय, टेल्को के अमित सिंह परमार, सिदगोड़ा के गुड्डू सिंह और बंटी सिंह, गोलमुरी के नवजोत सिंह सोहैल, अभिषेक श्रीवास्तव, बर्मामाइंस के रितेश झा, सीतारामडेरा के दिलीप पासवान और सरायकेला-खरसावां जिले के प्रकाश दुबे का नाम शामिल है।
इनके साथ-साथ 50 से 60 अज्ञात प्रदर्शनकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।