Covid-19 का कहर फिर से बढ़ा: देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6800 के पार, झारखंड में पहली मौत…

Azad Reporter desk: भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 6800 के पार पहुंच गई है। 10 जून को 324 नए मामले सामने आए जिससे कुल सक्रिय मामले बढ़कर 6815 हो गए हैं। इस दौरान केरल दिल्ली और झारखंड से तीन मौतें भी दर्ज की गईं।
झारखंड में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है। मृतक 44 वर्षीय पुरुष था जिसे गंभीर फेफड़ों में संक्रमण, सेप्टिक शॉक, हाई ब्लड प्रेशर और थायराइड की समस्याएं थीं।केरल में कोरोना के 2053 सक्रिय मामले हो चुके हैं। यहां एक और मौत दर्ज की गई है जिससे कुल मौतों की संख्या 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां JN.1 वेरिएंट फैला हुआ है, जो सामान्यतः गंभीर नहीं है लेकिन श्वसन संबंधित समस्याओं के साथ मिलकर घातक साबित हो रहा है। 10 जून को राज्य में 96 नए मामले सामने आए।
गुजरात में 10 जून को 129 नए कोविड मामले सामने आए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1109 हो गई है। यह देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बन गया है। राज्य में अब तक 2 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यहां NB.1.81 और LF.7 वेरिएंट्स फैल रहे हैं जो अत्यधिक संक्रामक हैं और खासकर तटीय इलाकों में अधिक प्रभावी हैं।
देश में कोरोना का यह नया उछाल चिंता का विषय बनता जा रहा है हालांकि अभी तक अधिकतर वेरिएंट्स गंभीर नहीं माने जा रहे हैं लेकिन श्वसन संबंधी बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए यह घातक हो सकता है।