झारखंड में कोरोना अलर्ट: एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर होगी कोविड जांच, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द…

Jharkhand: राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर अनिवार्य कोविड जांच कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को रांची के सदर अस्पताल में कोविड की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों और डॉक्टरों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कर समुचित इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट्स को फिर से चालू करने का भी निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार रांची में एक वृद्ध मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जो पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।