गाड़ी पार्किंग को लेकर युवकों में झड़प, पुलिस ने संभाला मोर्चा

ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 12 स्थित Raj Mobile के पास युवकों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान लात-घूंसे भी चले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर आजाद नगर थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

घटना के पीछे गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद बताया जा रहा है। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मामला गरम हो गया और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
थाने के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो घटना को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।