शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर महमूद आलम का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
जमशेदपुर के मशहूर सर्जन डॉक्टर महमूद आलम का इंतकाल हो गया है । डॉक्टर साहब लंबे समय से बीमार चल रहे थे।डॉक्टर साहब की बात की जाए तो वो यूनाइटेड बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, जमशेदपुर मोहम्मडन सपोर्टिंग के सदर एवं मुस्लिम लाइब्रेरी के सरपरस्त थे। डॉ महमूद आलम जमियतउन निशा के सदर भी थे।डॉक्टर साहब एक अदबी और समाजी शख्सियत थे उनके जाने से समाज का एक बड़ा नुकसान हुआ है समाजसेवी रियाज़ शरीफ ने बताया कि आज बुधवार को बाद नमाज तरावीह आम बागान मैदान में उनकी जनाजे की नमाज पढ़ाई जाएगी और साकची कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।