बचपन की दोस्त से सगाई के बंधन में बंधे ‘चाइनामैन’ उर्फ भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव…

खबर को शेयर करें
1000195088

Azad Reporter desk: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। यह सगाई बुधवार को लखनऊ में एक पारंपरिक और निजी समारोह में हुई जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। इस मौके पर यूपी से जुड़े कई क्रिकेटर भी मौजूद थे जिनमें रिंकू सिंह भी शामिल हैं।

वंशिका लखनऊ के श्याम नगर की रहने वाली हैं और एलआईसी में काम करती हैं। कुलदीप और वंशिका की दोस्ती बचपन से है जो वक्त के साथ प्यार में बदली और अब शादी की ओर बढ़ रही है।

क्रिकेट के मैदान में अपनी ‘चाइनामैन’ बॉलिंग से सबको चौंकाने वाले कुलदीप अब अपनी निजी जिंदगी में भी एक नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं।

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कुलदीप ने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। उनका प्रदर्शन अब भी टीम इंडिया के लिए काफ़ी अहम है अब फैंस को इस ‘यूपी के लाल’ और ‘भारतीय स्पिन के सुल्तान’ से इंग्लैंड दौरे पर और भी ज़्यादा उम्मीदें होंगी जहां भारत को उनके अनुभव और हुनर की ज़रूरत टेस्ट मैचों में भी पड़ेगी।