1000205832

जमशेदपुर के मानगो स्थित AHSIEN INTERNATIONAL SCHOOL में बच्चों ने योग दिवस के अवसर पर किया योगाभ्यास…

खबर को शेयर करें
1000205832

Jamshedpur news: शनिवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जमशेदपुर के ओल्ड कपाली रोड मानगो में स्थित Ahsien International School में योग दिवस का आयोजन किया गया। स्कूल के चेयरमैन असीफ़ महमूद जी के मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में 60 छात्रों ने भाग लिया।

स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर और कोच सय्यद शमिन अहमद के साथ बच्चों ने पूरे उत्साह और फुर्ती के साथ योगाभ्यास किया।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यही है कि सभी योग को अपनाकर शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से संतुलित और जीवनशैली में सकारात्मक बने रहें।