कपाली में CM School of Excellence की उठी मांग

प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची स्थित आवास पर शनिवार को जिला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरायकेला-खरसावां के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख फरीद भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान शेख फरीद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कपाली क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
शेख फरीद ने कपाली में एक CM School of Excellence की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया। उनका मानना है कि इस स्कूल की स्थापना से क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे क्षेत्र की शैक्षिक स्थिति में सुधार होगा। इसके साथ ही उन्होंने कपाली क्षेत्र में एक अस्पताल बनाने की भी मांग की, ताकि वहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इसके अलावा, शेख फरीद ने कपाली ओपी (आउट पोस्ट) को एक पूर्ण थाना में तब्दील करने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।