मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने की भारी बारिश को लेकर आपदा समीक्षा, सभी जिलों के डीसी को दिए अलर्ट रहने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश…

Jharkhand: झारखंड में भारी बारिश और जलजमाव की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ आपदा प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्यभर में हो रही अतिवृष्टि के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने और जनता की समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित व प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए लोकल अथॉरिटीज के साथ मिलकर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त हुए सड़क, पुल-पुलिया, मकान, फसल आदि की रिपोर्ट राज्य सरकार को तत्काल भेजी जाए ताकि प्रभावितों को समय पर राहत और मुआवजा दिया जा सके।उन्होंने सभी जिलों में कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए। साथ ही वॉटरफॉल, बराज जैसे पर्यटन स्थलों पर एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने बारिश के बाद फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जल जमाव वाले क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव करने और स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाएं व एंटी रेबीज टीके उपलब्ध रखने को कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि कई पुल-पुलियों के धंसने का कारण अवैध बालू खनन हो सकता है, ऐसे मामलों की जांच कर अवैध कार्यों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
बैठक में मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित सभी जिलों के उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।