पूर्वी सिंहभूम शिक्षा विभाग में अव्यवस्था! प्रोन्नति सिर्फ कागज़ों पर! पूर्वी सिंहभूम में वरिष्ठ शिक्षक बना दिए गए कनिष्ठों के मातहत, शिक्षा विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में…

Jamshedpur news: जमशेदपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। पूर्वी सिंहभूम जिले के शिक्षा विभाग में कई ऐसे वरिष्ठ शिक्षक कार्यरत हैं जिन्हें हाल ही में ग्रेड-4 में प्रोन्नति मिली है लेकिन इसके बावजूद वे अब भी अपने कनिष्ठ सहयोगियों के अधीन कार्य करने को मजबूर हैं।
दरअसल इस वर्ष जनवरी में सौ से अधिक प्राथमिक शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई थी और काउंसलिंग के जरिए उनकी पदस्थापना भी की गई। लेकिन जिन विद्यालयों में कनिष्ठ शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात हैं वहां अब तक वरिष्ठ शिक्षकों को प्रभार नहीं सौंपा गया है।
जब किसी वरिष्ठ शिक्षक ने प्रभार लेने की बात कही तो उन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) कार्यालय से आदेश लाने को कहकर टाल दिया गया। इस वजह से अब भी कई विद्यालयों में कनिष्ठ शिक्षक प्रभारी बने हुए हैं और वरिष्ठ शिक्षकों को उनके निर्देशों का पालन करना पड़ रहा है।
इस अव्यवस्था को देखते हुए 21 मई को DSE ने सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारियों (REO) को पत्र लिखकर ऐसे मामलों की सूची सौंपने को कहा था लेकिन एक महीने बाद भी यह सूची DSE कार्यालय को नहीं भेजी गई है।
इतना ही नहीं कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बावजूद अब तक प्रोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कार्रवाई की मांग की है लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
यह मामला न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है बल्कि शिक्षकों के मनोबल पर भी असर डालता है।