टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव, यात्रियों के लिए रेलवे ने जारी की नई जानकारी…

Jamshedpur news: दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से होकर गुजरने वाली और यहां से चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और आद्रा रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसका असर टाटानगर, चांडिल और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों पर पड़ेगा।
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस की सेवा को 1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन पहले की तरह ही अपने निर्धारित समय, स्टॉपेज और डिब्बों की संरचना के साथ चलेगी।
इसके अलावा शालीमार, अजमेर, दीघा, विजयनगरम और पुरी के बीच चलने वाली ट्रेनों की सेवाएं भी त्योहारों और भीड़भाड़ को देखते हुए अलग-अलग तारीखों तक बढ़ाई गई हैं।
विकास कार्यों की वजह से कई लोकल ट्रेनें रद्द या सीमित—
•आसनसोल-आद्रा मेमू और झारग्राम-धनबाद मेमू ट्रेनें 23 से 29 जून के बीच विभिन्न तिथियों पर रद्द रहेंगी।
•टाटानगर-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू ट्रेन 24 और 28 जून को केवल आद्रा तक ही चलाई जाएगी।
•भोजुडीह-चंद्रपुरा मेमू को महूदा तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
•टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 24 जून को उसके सामान्य मार्ग के बजाय चांडिल, गुंडा बिहार होते हुए मुरी के वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य, समय और मार्ग की जानकारी रेलवे के आधिकारिक स्रोतों जैसे रेलवे हेल्पलाइन, वेबसाइट या मोबाइल ऐप से जरूर प्राप्त करें।
रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संरचना के आधुनिकीकरण के लिए जरूरी है। यात्रियों को समय पर स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है।