1000207854

सरायकेला में थानों के प्रभारियों में फेरबदल!! विनय कुमार को सरायकेला, धिरंजन कुमार को कपाली ओपी और संजीव सिंह को मिली RIT की जिम्मेदारी…

खबर को शेयर करें
1000207854

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को तीन थानों के प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार को सरायकेला थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान सरायकेला थानेदार सतीश बरनवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इसी क्रम में आदित्यपुर थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक धिरंजन कुमार को कपाली ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। कपाली ओपी के पूर्व प्रभारी सोनू कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित संजीव कुमार सिंह को आरआईटी थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। तीनों नव नियुक्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने पदभार ग्रहण कर लिया है।