जल जीवन मिशन घोटाले में CBI की छापेमारी, आजादनगर की महिला का मोबाइल जब्त, परिजनों ने किया हंगामा…

Jamshedpur news: मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में हुए घोटाले की जांच कर रही CBI की टीम ने गुरुवार को जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के पारडीह स्थित स्काई टच अपार्टमेंट में छापेमारी की। टीम सादे लिबास में यहां रहने वाली जीनत परवीन की तलाश में पहुंची थी।
जांच के दौरान जब CBI टीम जीनत परवीन के घर पहुंची तो उनके परिजनों ने इसका विरोध किया और हंगामा करने लगे। स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। आजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।छापेमारी के वक्त जीनत परवीन घर पर नहीं थीं।
कुछ समय बाद जब वह लौटीं तो CBI ने उनसे पूछताछ की और उनका मोबाइल जब्त कर लिया।
सूत्रों के अनुसार जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार ने मध्य प्रदेश में लगभग 31 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं फिर भी कई घरों तक पानी नहीं पहुंचा है।
इसी मामले की जांच में जीनत परवीन का नाम एक बैंक गारंटर के रूप में सामने आया है। इसी सिलसिले में CBI इंस्पेक्टर साहिब ए आलम, एक महिला सब-इंस्पेक्टर और एक सिपाही की टीम जांच के लिए पहुंची थी।