सावधान! अगर आप भी हैं Snapchat यूजर तो ज़रा संभल जाएं,लंदन से गिफ्ट के नाम पर सोनारी की युवती से हुई 1.83 लाख की ठगी…

Jamshedpur news: आजकल साइबर ठग सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म को अपना शिकार ढूंढने का जरिया बना चुके हैं। ताजा मामला जमशेदपुर के सोनारी इलाके से सामने आया है जहां स्नैपचैट पर दोस्ती के बहाने एक युवती से 1.83 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
युवती ने पुलिस को बताया कि ‘William_Jon559’ नाम की ID से उसे Snapchat पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बातचीत शुरू हुई फिर वह युवक उसे WhatsApp पर कॉल करने लगा और खुद को लंदन का निवासी बताया। उसने युवती को बताया कि वह उसे गिफ्ट के तौर पर एक iPhone, लैपटॉप, ज्वेलरी और 50 हजार डॉलर भेज रहा है। इतना ही नहीं उसने एक वीडियो भी भेजा जिसमें गिफ्ट पैकिंग दिख रही थी।
कुछ समय बाद युवती को एक भारतीय नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि उसका गिफ्ट भारत आ गया है लेकिन कस्टम ड्यूटी के बिना वह डिलीवर नहीं हो सकता। पहले 15,500 रुपये लिए गए फिर अलग-अलग कारणों से कई बार में कुल 1.83 लाख रुपये ठग लिए गए।
युवती ने ये पैसे दो अलग-अलग खातों में भेजे एक बैंक ऑफ महाराष्ट्र में साईनाथ नामक व्यक्ति के नाम और दूसरा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में श्रीराम जोशी के नाम। अब सोनारी थाना पुलिस इन खातों और कॉल डिटेल की जांच कर रही है।
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते वक्त सतर्क रहें। ठग अक्सर वर्चुअल नंबर और विदेशी गिफ्ट्स का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं।