जमशेदपुर में बढ़ रही है पशु चोरी की घटनाएं!!! गोलमुरी में I-20 कार से ले जाई जा रही थी चोरी की बकरियां, तीन युवक गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000201562

Jamshedpur news: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बकरी चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया। टिनप्लेट गोलचक्कर के पास टाइगर मोबाइल टीम ने एक सफेद रंग की I-20 कार को रोका जिसकी खिड़कियों पर अवैध काली फिल्म लगी थी। तलाशी लेने पर कार के पीछे हिस्से में 8 बकरियां अमानवीय तरीके से ठूंसी हुई मिलीं।

कार में सवार तीन युवकों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान मानगो के आसिफ उर्फ कल्लू, गुलाबबाग के लोहा बच्चा और जवाहरनगर के नजीर के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बकरियां ओड़िशा के रायरंगपुर से चोरी कर गोलमुरी की गाढ़ाबासा स्थित एक मुर्गा दुकान में बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता और चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जब्त बकरियों को जांच के लिए पशु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। साथ ही गाढ़ाबासा की मुर्गा दुकान और आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड की भी जांच हो रही है।अब तक सोने, गहनों और नकदी की चोरी आम बात थी लेकिन अब पशु चोरी जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक जमशेदपुर में बकरी चोरी की घटनाएं कोई छोटी बात नहीं रह गईं। कई मामलों में चोर बकरियों को बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं जिससे कुछ ने जमीन खरीदी तो कुछ विदेश की सैर पर निकल पड़े।

ज्यादातर मामलों में आरोपियों का लिंक मानगो इलाके से जुड़ रहा है। बकरी चोरी सिर्फ दिखने में मामूली लगती है हकीकत में ये एक संगठित और मुनाफे वाला धंधा बन चुकी है। हर दिन इसके मामले बढ़ रहे हैं और चोरों के लिए ये ‘छोटा जोखिम बड़ा फायदा’ साबित हो रहा है।

अगर अब भी प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई तो आने वाले दिनों में क्या जानवरों के बाद इंसान भी चोरी होने लगेंगे? शहर में हर दिन चोरी की एक ना एक घटना सामने आ ही रही है जो बताता है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं बचा है।