1000206918
|

रेलवे में अब नहीं चलेगा कैश, एजेंसियों को ऑनलाइन जमा करनी होगी फीस और बिल…

खबर को शेयर करें
1000206918

Jamshedpur: टाटानगर रेलवे में काम करने वाली सभी निजी एजेंसियों को अब लाइसेंस शुल्क, पानी-बिजली का बिल और जुर्माना राशि नकद में जमा करने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे ने साफ निर्देश जारी किया है कि ये सभी भुगतान अब एनईआरएस एप या बैंक के माध्यम से ही किए जाएंगे।

रेलवे काउंटर पर नकद राशि जमा करने की व्यवस्था को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। हालांकि सिर्फ दो मामलों में ही नकद भुगतान की अनुमति होगी जब टिकट जांच के दौरान टीटीई द्वारा ईएफटी से जुर्माना वसूला जाए या फिर आरपीएफ की कार्रवाई के बाद कोर्ट से जुर्माना जारी किया जाए।

नई व्यवस्था से रेलवे के अंतर्गत काम करने वाले स्टॉल संचालक, पार्किंग ठेकेदार और अन्य सप्लायर को बैंक खाता, ईमेल आईडी और जीएसटी नंबर रेलवे को उपलब्ध कराना होगा।

रेलवे के इस बदलाव से व्यवसायियों को ऑनलाइन भुगतान की ओर मजबूर होना पड़ रहा है जिससे कुछ एजेंसियों की परेशानी बढ़ गई है।