जमशेदपुर में ठेकेदार सुबोध सिंह की संदिग्ध मौत का मामला!! FSL टीम ने होटल के कमरे की ली जांच, कई जगहों से लिए गए फिंगर प्रिंट…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में चतरा के ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में गुरुवार को रांची से FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम होटल सन इंटरनेशनल पहुंची। टीम ने होटल के कमरे नंबर-302 की गहन जांच की जहां सुबोध सिंह अपने सहयोगी कारु सिंह और चालक विजय कुमार के साथ ठहरे थे।
जांच के दौरान एफएसएल टीम ने कमरे की कई जगहों से फिंगर प्रिंट एकत्र किए। इसके अलावा पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
बता दें कि सुबोध सिंह मंगलवार की रात होटल में रुके थे और बुधवार सुबह वे मृत पाए गए। इस मामले में मृतक के बड़े भाई सुनील सिंह ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
फिलहाल यह मामला रहस्यमय बना हुआ है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सके।