1000210747

टेबो घाटी में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी…

खबर को शेयर करें
1000210747

West Singhbhum: बंदगांव प्रखंड अंतर्गत टेबो घाटी के कंडेयांग इलाके में शनिवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। बस चाईबासा से रांची जा रही थी जिसका नंबर JH-06H-7958 बताया गया है।

घटना टेबो घाटी के तीखे मोड़ पर उस समय हुई जब बस अचानक संतुलन खो बैठी और सीधा सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर बस पेड़ से नहीं टकराती तो वह गहरी खाई में गिर सकती थी।

सूचना मिलते ही टेबो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।