Jamshedpur News : मानगो पुल के करीब बस का ब्रेक फेल, चार कार क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर के मानगो बड़ा पूल पेट्रोल पंप के पास पश्चिम बंगाल सिक्सर बस का अचानक से ब्रेक फेल हो गया जिससे सामने चल रहें कार कों टक्कर लग गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई

इस सम्बंध में एक कार चालक ने बताया कि ट्रैफिक जाम होने के कारण वह अपनी कार कों धीरे धीरे लेकर जा रहें थे अचानक से उन्हें ज़ोर का झटका महसूस हुआ जब वह पीछे देखें तो पता चला कि बस ने पीछे से टक्कर मारा है इस टक्कर से 4 कार क्षतिग्रस्त हो गया है।

कार चालकों ने बताया कि पहले तो बस एजेंट और ड्राइवर द्वारा बोला गया कि कार का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वह लोग करेंगे लेकिन बाद में बस एजेंट और चालक द्वारा यह बोला गया कि थाना में केस कर दो किसी को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा।

