एजबेस्टन टेस्ट से पहले नेट्स में लौटे बुमराह, तेज़ रफ्तार में की गेंदबाज़ी…

Azad Reporter desk/ Sports: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को टीम इंडिया के वैकल्पिक अभ्यास सत्र (Optional Training Session) में नेट्स पर वापसी की और करीब आधे घंटे तक पूरे जोर के साथ गेंदबाज़ी की। हालांकि यह तय नहीं है कि वह एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। उनके खेलने का अंतिम निर्णय उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।
शुक्रवार को बुमराह ने नेट्स में गेंदबाज़ी नहीं की थी लेकिन शनिवार को वह पूरे जोश में नज़र आए। यदि उनका शरीर टेस्ट से पहले फिट महसूस करता है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
शनिवार के इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी शामिल हुए।
नेट्स में इस बार का मुख्य फोकस गेंदबाज़ों को बल्लेबाज़ी अभ्यास देना था। इसका कारण यह है कि भारत को लीड्स टेस्ट में 7 विकेट सिर्फ 41 रन और 6 विकेट 31 रन पर गंवाने पड़े थे। पिछले इंग्लैंड दौरों पर भी भारत का निचले क्रम का औसत प्रदर्शन कमजोर रहा है साल 2021 में अंतिम चार साझेदारियों का औसत 19.11 और 2018 में सिर्फ 16.35 रहा था।
भारतीय टीम प्रबंधन अब यह सुनिश्चित करना चाहता है कि निचले क्रम से भी उम्मीद के मुताबिक रन मिलें ताकि विदेशी हालात में टीम का प्रदर्शन मज़बूत हो सके।
टीम इंडिया रविवार को आराम करेगी जबकि सोमवार को एक थकाऊ ट्रेनिंग सेशन होगा। मंगलवार को तेज़ गेंदबाज़ों को आराम दिया जाएगा और बुधवार को टेस्ट मैच शुरू होगा। मंगलवार को केवल वही बल्लेबाज़ नेट्स पर दिख सकते हैं जो थ्रोडाउन चाहते हैं।
भारतीय टीम उम्मीद कर रही है कि गेंदबाज़ी के साथ-साथ उनका निचला क्रम भी इस बार कुछ उपयोगी योगदान दे जिससे विदेशी ज़मीन पर उनकी प्रतिस्पर्धा और मज़बूत हो सके।