मां के निधन पर मायके आई बेटी को भाइयों ने पीटा, जान से मारने की कोशिश, टेल्को थाना में केस दर्ज…

खबर को शेयर करें
1000197015

Jamshedpur news: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मां के निधन के बाद पिता की देखभाल के लिए मायके आई एक विवाहिता बेटी को उसके ही दो भाइयों ने बुरी तरह पीट दिया। महिला का आरोप है कि भाइयों ने उसे जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से पीटा और छोटे भाई ने तो उसके सीने पर पैर रखकर जान से मारने की कोशिश की।

घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इलाज के बाद अब पीड़िता ने टेल्को थाना में दोनों भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

यह मामला टेल्को कॉलोनी के रोड नंबर 23 स्थित के/2-59 क्वार्टर का है। पीड़िता श्वेता शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का 28 मई को निधन हो गया था। इसके बाद वह अपने पिता की देखभाल के लिए मायके में ही रह रही थी। श्वेता के दोनों भाई ओम प्रकाश शर्मा और वेद प्रकाश शर्मा अलग रहते हैं।

श्वेता ने बताया कि 5 जून की रात करीब 8:30 बजे दोनों भाई अपने चाचा के साथ पिता के घर आए। बातचीत के दौरान जब उसने चाचा की एक बात का विरोध किया तो दोनों भाई नाराज हो गए और उसे गालियां देने लगे। भाइयों का कहना था कि उसकी शादी हो चुकी है, अब उसका मायके और माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए वह अपने ससुराल लौट जाए।

श्वेता ने जब इसका विरोध किया तो दोनों भाइयों ने उसे जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। छोटे भाई ने उसके पेट, सीने और चेहरे पर जूते से मारा और फिर सीने पर पैर रखकर दबाने लगा। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।इलाज के बाद जब उसकी तबीयत कुछ ठीक हुई तो उसने थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने कहा कि उसे अपने ही घर में डर का माहौल झेलना पड़ रहा है और वह न्याय की मांग कर रही है।