चोरी के मामले में बोड़ाम पुलिस को मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी घटना में पुलिस को आंशिक सफलता मिली है। बीते 26 मई को थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हेंब्रम स्पोर्ट्स दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय अंकित बंगाली के रूप में हुई है जिसे उलीडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की घटना में सीधे तौर पर शामिल था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि पिछले दो महीनों में बोड़ाम थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। अज्ञात चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए थाना के पास स्थित दुकानों को भी निशाना बनाया जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही थी।
हालांकि इन घटनाओं के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश भी तेजी से की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।