चेपापुल में नो पार्किंग को लेकर टेंपो चालकों के बीच खूनी भिड़ंत, एक गंभीर रूप से घायल दूसरा पुलिस हिरासत में…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के चेपा पुल क्षेत्र में 23 मई की दोपहर नो पार्किंग जोन को लेकर दो टेंपो चालकों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। यह घटना उस समय हुई जब गौसनगर निवासी टेंपो चालक बबलू साकची गोलचक्कर स्टैंड पर रोज़ाना की तरह सवारी लेने पहुंचा था। वहीं पर उसकी मुलाकात आसिफ नामक एक अन्य टेंपो चालक से हुई जो नो पार्किंग ज़ोन में नियमों को न मानते हुए सवारी बैठा रहा था।
बबलू ने इसका विरोध किया और आसिफ को समझाया कि नो पार्किंग क्षेत्र से सवारी उठाना न सिर्फ अवैध है बल्कि इससे स्टैंड पर खड़े अन्य चालकों की रोज़ी-रोटी पर भी असर पड़ता है। यह समझाना आसिफ को इतना महंगा पड़ा कि उसने बबलू को चेपापुल पर मिलने की धमकी दी।कुछ ही देर बाद जब दोनों की चेपापुल में मुलाकात हुई तो बहस ने हिंसक रूप ले लिया। आसिफ ने हाथ में पहनने वाले नुकीले फाइबर जैसे हथियार से बबलू पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बबलू के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
घटना को देख आसपास के लोगों ने तुरंत आज़ाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया।
घायल बबलू को तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी आसिफ का टेंपो भी ज़ब्त कर लिया है।