भाजपा नेता विकास सिंह गिरफ्तार

By Zaid Rahman
Jamshedpur:- सुबह-सुबह हर मंगलवार की तरह जब विकास सिंह अपने घर से मंदिर जाने के लिए निकले, तो दरवाजा खोलते ही कदमा थाना की पुलिस बाहर घेराबंदी कर बैठी थी। विकास सिंह को डिमना आशियाना अनंत स्थित उनके आवास से कदमा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी का कारण पूछने पर अधिकारियों ने कहा, “साहब से बात कीजिए।”
आपको बता दें कि दुर्गा पूजा के दौरान कदमा थाना की पुलिस विकास सिंह के घर उन्हें गिरफ्तार करने आई थी, जब वे घर पर मौजूद नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने आज ही के दिन कदमा थाना में आत्मसमर्पण करने की बात सोशल मीडिया के जरिए की थी। उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर 15 अक्टूबर दिन के 1:00 बजे का समय निर्धारित किया था, जब वे कदमा थाना प्रभारी के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।