मुहर्रम से पहले प्रशासन की बड़ी बैठक, शांति और सुरक्षा को लेकर बनाए गए खास नियम…

Jamshedpur news: मुहर्रम-2025 को शांति और भाईचारे के साथ मनाने के लिए गुरुवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय मौजूद थे। बैठक में शहर की सभी मुहर्रम समितियों और शांति समिति के सदस्य शामिल हुए।
बैठक में सभी समितियों की बातें सुनी गईं और प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान किया जाएगा।
प्रशासन ने साफ कहा कि मुहर्रम का जुलूस पहले जैसे रास्ते से ही निकलेगा। कोई नया रास्ता तभी लिया जाएगा जब प्रशासन से इजाजत ली जाएगी। सभी थानों को अपने-अपने इलाकों में रूट की जांच करने को कहा गया है।
प्रशासन ने भरोसा दिया कि जुलूस के रास्ते की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, सफाई और बैरिकेडिंग की व्यवस्था समय पर कर दी जाएगी। मेडिकल, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और जरूरी टीमें भी मौजूद रहेंगी।
उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। संवेदनशील इलाकों में CCTV और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जुलूस में बाइक स्टंट, तेज म्यूजिक और नशे में हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ताजिया की ऊंचाई और सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी है।
प्रशासन ने सभी मुहर्रम समितियों से कहा कि वे अपने वॉलंटियर्स की सूची थाने को दें और वे इस बात का ध्यान रखें कि कोई गलत काम न हो।
प्रशासन ने सभी से अपील की है कि मुहर्रम का त्योहार शांति, संयम और भाईचारे के साथ मनाएं। एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और किसी भी अफवाह से बचें।