जमशेदपुर कोर्ट का बड़ा फैसला!! अब सिर्फ रजिस्टर्ड अधिवक्ता ही कर सकेंगे वकालत, जिला बार संघ का निर्णय…

खबर को शेयर करें
1000200680

Jamshedpur news: जमशेदपुर कोर्ट में अब वही वकील केस लड़ सकेंगे जो बार काउंसिल में रजिस्टर्ड हैं और जिन्होंने ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) पास किया है।यह फैसला जिला बार संघ ने लिया है। कहा गया है कि अब अपात्र या बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोग कोर्ट में वकालत नहीं कर पाएंगे। अगर कोई बिना पंजीकरण कोर्ट में काम करता पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी।

यह जानकारी लॉयर्स डिफेंस द्वारा बार भवन में आयोजित बैठक में दी गई।इस बैठक में नवीन प्रकाश, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, अक्षय कुमार झा, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार झा, संजय कुमार, विनीत मिश्रा, दिव्येंदु मंडल, आशीष कुमार दत्ता, विद्युत नदी, जयद्रथ गोस्वामी समेत 100 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित रहे।