MGM अस्पताल में बड़ा बदलाव: पुराने साकची परिसर में एक्सरे विभाग पूरी तरह बंद, डिमना के नये भवन में सुविधा शुरू…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के MGM अस्पताल में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। साकची स्थित पुराने MGM अस्पताल के एक्सरे विभाग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और अब यह सेवा डिमना स्थित नये अस्पताल परिसर में उपलब्ध कराई जा रही है। बुधवार से सभी एक्सरे जांचें केवल डिमना स्थित नए भवन में की जाएंगी।
इससे पहले की व्यवस्था में यदि मरीजों को एक्सरे की आवश्यकता होती थी तो उन्हें डिमना से साकची भेजा जाता था और रिपोर्ट लेकर वापस डिमना लौटना पड़ता था। इससे न केवल मरीजों को भारी असुविधा होती थी बल्कि समय और संसाधनों की भी काफी बर्बादी होती थी। अब एक्सरे विभाग के भी स्थानांतरण के बाद मरीजों को एक ही परिसर में परामर्श और जांच दोनों की सुविधा मिल सकेगी।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार डिमना के नये परिसर में अत्याधुनिक एक्सरे मशीनें लगाई गई हैं और अनुभवी तकनीकी स्टाफ की भी तैनाती की गई है। इससे जांच की गुणवत्ता, पारदर्शिता और गति में सुधार आएगा और रिपोर्ट मिलने में होने वाली देरी भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।
एमजीएम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से पुराने अस्पताल से नये परिसर में स्थानांतरित किया जा रहा है। एक्सरे विभाग का स्थानांतरण इसी प्रक्रिया का हिस्सा है और जल्द ही अन्य विभागों को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा ताकि सभी स्वास्थ्य सेवाएं एक ही परिसर में संचालित हो सकें।
इस फैसले से मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों ने भी राहत की सांस ली है। सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि पहले मरीजों को बार-बार साकची और डिमना के बीच आना-जाना पड़ता था जिससे इलाज में बाधा आती थी। अब एक ही स्थान पर ओपीडी और जांच की सुविधा मिलने से मरीजों का इलाज अधिक सुगम और प्रभावी हो सकेगा।