जमशेदपुर में नशा के खिलाफ बड़ा अभियान!! लोगों को ड्रग्स का अवैध व्यापार, सेवन, तस्करी की सूचना टोल फ्री नंबर 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर देने की अपील…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में नशे के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर एक बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में हैं। इसके तहत नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री, सेवन और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसको लेकर जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में DC कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक हुई। बैठक में SSP पीयूष पांडेय, सिटी SP कुमार शिवाशीष, ADM लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, SDM धालभूम शताब्दी मजूमदार, SDM घाटशिला सुनील चंद्र समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
• अब दवा दुकानों की सघन जांच की जाएगी ताकि बिना पर्चे के प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न हो।
• बिना लाइसेंस चल रही फार्मेसियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
• हर महीने ड्रग इंस्पेक्टर को दुकानों में बिकने वाली नशीली दवाओं की रिपोर्ट देनी होगी।
• दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की सूची डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा।
• जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग नशे के खतरे को समझें।
• स्कूल और कॉलेज में नशामुक्ति पर कार्यशालाएं कराई जाएंगी।
• नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग और पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।
• उन्हें सरकारी योजनाओं और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
ड्रग्स से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधि, सेवन या तस्करी की जानकारी तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर दें—
टोल फ्री नंबर: 112
पुलिस कंट्रोल रूम: 0657-2431028
SSP ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि ड्रग्स सप्लाई से जुड़ी हर जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करें और माफियाओं तक पहुंचें। पुलिस और ड्रग विभाग मिलकर लगातार अभियान चलाएंगे।