WhatsApp Image 2024 12 08 at 8.35.30 PM
|

भारतीय सनातन समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर। भारतीय सनातन समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। समाज के संरक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों ने ओल्ड केबुल टाउन से टिनप्लेट चौक तक मार्च किया और धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की सरकार का पुतला भी दहन किया।

शिव शंकर सिंह ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अमानवीय अत्याचारों को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सैन्य हस्तक्षेप का भी विकल्प अपनाया जाना चाहिए।

मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। कार्यक्रम में अजय सिन्हा, राजीव कुमार, पूनम रेड्डी, बबली सोनम, वरुण कुमार और जीतू सिंह जैसे प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।

यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता प्रकट करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किया गया।

#SaveHindusInBangladesh #HumanRights #IndianSanatanSamaj