1000212443

सावधान! सब्सक्रिप्शन के नाम पर साइबर ठगी का नया जाल, 299 के हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन से लेकर शेयर बाजार के मुनाफे तक गाजियाबाद में साइबर ठगों ने उड़ाए 28 लाख रुपये…

खबर को शेयर करें
1000212443

Azad Reporter desk: अगर आप भी किसी ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने या कस्टमर केयर नंबर खोजने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं तो सावधान हो जाइए। एक छोटी सी चूक आपको लाखों रुपये के नुकसान में डाल सकती है।

गाजियाबाद से सामने आए दो अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों ने लोगों को चौकन्ना कर दिया है। पहले मामले में मात्र 299 रुपये के हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के चक्कर में एक व्यक्ति से 14.78 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। वहीं दूसरे मामले में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 13.23 लाख रुपये ठग लिए गए। दोनों ही मामलों की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

संजय नगर निवासी बासुकी नाथ का जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 24 और 25 जून को ऑटो पेमेंट के जरिए 299 रुपये दो बार कट गया। जब उन्होंने इसकी शिकायत करने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया तो वह नंबर असल में साइबर ठग का निकला।

27 जून को बातचीत के दौरान ठग ने पीड़ित को एक लिंक भेजा। लिंक क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया और 27 से 29 जून के बीच खाते से कुल 14.78 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। इतना ही नहीं हैकर ने मोबाइल का डाटा और मैसेज भी डिलीट कर दिया ताकि कोई अलर्ट न मिले।

स्कार्डी ग्रीन सोसायटी के रहने वाले राजीव शर्मा पहले से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते थे। एक दिन उन्हें “आदित्य” नामक युवक का कॉल आया जिसने 20% मुनाफे का लालच दिया। फिर “पंकज” नामक दूसरे व्यक्ति से संपर्क करवाया गया जिसने खुद को “भंशावली वैल्यू क्रिएशन” से जुड़ा बताया।

राजीव ने इनके कहने पर “किआ कॉरपोरेशन” में निवेश किया। पंकज ने झांसा दिया कि उन्होंने उनके नाम से 21.68 करोड़ रुपये का ट्रेड कराया है जिसमें 47.22 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। इसके बाद ठगों ने डराकर नुकसान रिकवरी के नाम पर 13.23 लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़ित ने जांच की तो पता चला कि ‘किआ कॉरपोरेशन’ भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड ही नहीं है।

याद रखें सावधानी ही सुरक्षा है। एक छोटी सी गलती आपकी सालों की कमाई पर भारी पड़ सकती है।