Bangalore Stampede: मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे 25 लाख रुपये, कर्नाटक सरकार ने बढ़ाई मुआवज़ा राशि…

Azad Reporter desk: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भीषण भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवज़ा राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है। पहले सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है।
यह जानकारी शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में दी गई। बयान में कहा गया, “मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आदेश दिया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को अब 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।”गौरतलब है कि यह हादसा 4 जून को उस समय हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 जीत का जश्न मनाने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
इस दौरान दो से तीन लाख लोगों की भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई थी। समारोह केवल पासधारकों के लिए आयोजित किया गया था लेकिन भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई।