बाबर खान ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से किया ‘पतंग छाप’ पर वोट करने की अपील

ऑल इंडिया इत्तिहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) के उम्मीदवार बाबर खान ने जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के मानगो क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से 13 नवंबर को EVM क्रमांक 10 पर ‘पतंग छाप’ के बटन को दबाने की अपील की। बाबर खान ने जनता से भारी बहुमत से समर्थन मांगते हुए कहा कि यह चुनाव क्षेत्र की तरक्की और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में एक कदम होगा।

बाबर खान ने इस दौरान अलीबाग, हड्डी गोदाम, खुशबू नगर, खालिद सैफुल्ला मस्जिद, ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नंबर एक, करीम सिटी कॉलेज, अशर्फियां खानकाह और मदरसा रशीदिया में पदयात्रा की। उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए उन्हें यह आश्वासन दिया कि यदि AIMIM को विजय मिलती है, तो वे क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर को बदल देंगे। उन्होंने गैर-टाटा कंपनी क्षेत्र के विकास का वादा करते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
आज की इस पदयात्रा में AIMIM के जिला अध्यक्ष सालिक जावेद, फखरुद्दीन अंसारी, इमरान खान, महबूब आलम, वकील खान, इलयास मालिक, गुलशेर अली, साहिल खान कैफ़ी, तहशीन हमजा और मोहम्मद सलीम सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे।