IMG 20250411 WA0023
|

वक़्फ़ कानून के खिलाफ आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता जमशेदपुर में चला रहे हैं हस्ताक्षर अभियान…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार जमशेदपुर में आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जुम्मे के नमाज के बाद वक्फ कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और अपना विरोध दर्ज कराया।

पार्टी का तर्क है कि यह कानून मुसलमानों के अधिकारों में हस्तक्षेप करता है और इसे रद्द किया जाना चाहिए।सभी मौजूद लोगों ने अपने हस्ताक्षर दर्ज करवाये और अब ये आगे प्रेसिडेंट के पास भेजा जायेगा। आज़ाद समाज पार्टी के नईम खान ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए वो कुर्बानी देने को तैयार हैं, लेकिन इस कानून को लागू नहीं होने देंगे।

हस्ताक्षर अभियान के बाद, पार्टी इन दस्तावेजों को राष्ट्रपति के पास जमा करेगी इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना विरोध वक़्फ़ कानून के खिलाफ़ दर्ज कराया