आजाद नगर के जाहिद अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में हुई बड़ी चोरी, सोने के गहने और नकदी गायब…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के आजाद नगर रोड नंबर 3 स्थित जाहिद अपार्टमेंट में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 और 401 में चोरों ने सोने के गहने और नकद चोरी कर लिए है इसके अलावा फ्लैट नंबर 402 का ताला भी तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन चोर सफल नहीं हो सके।

301 और 401 नंबर फ्लैट में अकेली महिलाएं रहती हैं और घटना के समय दोनों ही घर से बाहर थीं। चोरी दोपहर करीब 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच हुई।

अपार्टमेंट में दो गार्ड तैनात रहते हैं एक सुबह और एक शाम की ड्यूटी पर फिर भी ये घटना हुई है । गार्ड का कहना है उन्होंने किसी अजनबी को अपार्टमेंट में आते-जाते नहीं देखा। इस आधार पर यह भी आशंका जताई जा रही है कि चोरी में किसी अंदर के व्यक्ति का ही हाथ हो सकता है। बस एक डिलीवरी बॉय शाम के वक्त फ्लैट के अंदर गया था।

यहां रहने वालों का कहना है कि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं जबकि हर महीने मेंटेनेंस शुल्क लिया जाता है।

फिलहाल मानगो पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंदाजा है कि चोरी में करीब 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आगे की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।