IMG 20250521 WA0015
|

जमशेदपुर में आत्मदाह का प्रयास: मानगो के युवक ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर…

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: शहर के मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवक कृष्णा कुमार सिंह ने आत्महत्या करने की कोशिश की। बुधवार सुबह उसने अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली।

चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले कमरे में पहुंचे और दरवाजा तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया।परिजन उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक करीब 57 प्रतिशत तक झुलस चुका है और उसकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। उसके दोनों हाथ और चेहरा बुरी तरह जल चुके हैं।

कृष्णा के छोटे भाई नीरज कुमार सिंह के अनुसार, वह भुईयांडीह टू वैल्यू में कार्यरत है और मंगलवार रात करीब 12 बजे घर लौटा था। बुधवार सुबह उठने के बाद उसने फ्रिज से पानी पीया और फिर अपने कमरे में चला गया, जहां यह घटना हुई। आत्मदाह के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चला है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के बयान का इंतजार किया जा रहा है।