दो साल बाद भी नहीं मिला वेतन, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता परेशान, विभाग ने कहा- “नो वर्क, नो पे”…

Jharkhand: पथ निर्माण विभाग में वर्ष 2022 में नियुक्त किए गए सहायक अभियंताओं को अब तक उनका वेतन नहीं मिला है। दो साल बीतने के बाद भी उन्हें सेवा प्रारंभ करने की तिथि से वेतन और भत्तों का भुगतान नहीं किया गया है। विभाग ने “नो वर्क, नो पे” का तर्क देते हुए वेतन देने से इनकार कर दिया है।बताया जा रहा है कि इन अभियंताओं की नियुक्ति अधिसूचना संख्या 4113 (एस) दिनांक 14 नवम्बर 2022 के तहत हुई थी।
अधिसूचना की शर्तों के अनुसार झारखंड सेवा संहिता नियम 58 और वित्तीय नियमावली के नियम 74 के तहत पदभार ग्रहण की तिथि से वेतन देय था। इसके बावजूद, इन अभियंताओं को अब तक 3 से 6 माह की प्रतीक्षा अवधि का वित्तीय लाभ नहीं मिला है।वहीं जल संसाधन विभाग में मिला वेतनझारखंड अभियंता सेवा संघ (JESA) के महासचिव राहुल कुमार ने जानकारी दी कि जल संसाधन विभाग में उसी तिथि और शर्तों पर नियुक्त अभियंताओं को वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
विभागीय संकल्प संख्या 1337/वि०, दिनांक 20 मई 2022 के अनुसार उन्हें सेवा अवधि मानते हुए भुगतान किया गया। जबकि पथ निर्माण विभाग में कार्यरत अभियंता इससे वंचित हैं।वित्तीय नुकसान से परेशान इन सहायक अभियंताओं ने उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराया है। लेकिन जवाब में विभाग ने “नो वर्क, नो पे” का हवाला दिया है।
राहुल कुमार के अनुसार, सरकारी नियमों के मुताबिक पदस्थापन की अधिकतम अवधि 30 दिन मानी जाती है, जबकि इन अभियंताओं को 6 महीने तक नियुक्ति का इंतजार करना पड़ा।अब देखना होगा कि अदालत का क्या निर्णय आता है और क्या इन अभियंताओं को उनका लंबित वेतन मिल पाएगा या नहीं।