WhatsApp Image 2025 01 11 at 12.04.15 PM 2
|

जमशेदपुर में आरिफ ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 11 at 12.04.15 PM 1

दरअसल शनिवार की सुबह कपाली के रहने वाले आरिफ अहमद ड्यूटी जा रहें थे, तभी रस्ते में वह ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 स्तिथ कनेरा बैंक एटीएम गए तो देखा कि 9,000/= रुपय एटीएम के डैश पर रखा हुआ है, काफी इंतज़ार करने के बाद जब कोई वहां नहीं आया तो वह रुपय उसने अपने जीजा मोहम्मद शादाब को देकर वो काम पर चले गए

WhatsApp Image 2025 01 11 at 12.04.15 PM

मोहम्मद शादाब पैसे को लेकर आज़ाद नगर थाना पहुंचे और वहां के पुलिस कर्मी को पैसा हैंडओवर दे दिया , जिस किसी का भी यह रुपया है आज़ाद नगर थाना से संपर्क कर सकते हैँ।