IMG 20241008 WA0003
| |

कपाली में एक और हत्या, अपराध चरम सीमा पर

खबर को शेयर करें
IMG 20241008 WA0004

जमशेदपुर के नजदीक कपाली ओपी अंतर्गत इस्लामनगर में 65 वर्षीय अब्दुल सलीम की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बाबा गुंडी इलाके के निवासी अब्दुल सलीम को उनके तलाकशुदा दामाद फैयाज़ अंसारी ने बेरहमी से गैता से मारकर हत्या कर दी।

घटना के बाद से आरोपी फरार है, और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।सूत्रों के अनुसार, अब्दुल सलीम की बेटी साइका की पहली शादी फैयाज़ से कुछ महीने पहले लोहरदगा में हुई थी, लेकिन शादी के एक सप्ताह बाद ही तलाक हो गया था। अब साइका की दूसरी शादी तय हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलते ही फैयाज़ गुस्से में आकर ससुराल पहुंचा और मौका पाकर सोते हुए सलीम पर हमला कर दिया।

IMG 20241008 WA0008

घटना 7 अक्टूबर को साइका के हल्दी के दिन हुई, जबकि 9 अक्टूबर को उसकी शादी होनी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है की कपाली में आए दिन हत्या, लूटकांड जैसी घटनाएं होती रहती है। ऐसा कह सकते है की इस क्षेत्र में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। ऐसा प्रतीत हो रहा है की झारखंड का दूसरा वासेपुर बनता जा रहा है कपाली।