nitin
|

डिमना लेक से मिला दूसरे लड़के का शव…

खबर को शेयर करें

जमशेदपुर: डिमना लेक में सोमवार की शाम डूबे नीतीन का शव भी बरामद कर लिया गया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके पहले प्रतीक का शव बरामद हुआ था. नीतीन की बात करें तो वह चांडिल का रहने वाला था और पोलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. शव को सोनारी के गोताखोरों ने निकाला.

सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंचे थे और शव की पहचान की.सोमवार की शाम करीब आधा दर्जन छात्र डिमना लेक में स्नान करने के लिए पहुंचे हुए थे. इसमें से प्रतीक और नीतीन स्नान करने के दौरान ही डूब गया था. इसके बाद घटना की जानकारी बाकी दोस्तों ने मोबाइल पर दी थी. इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे थे. रात होने के कारण गोताखोरों ने दूसरे दिन मंगलवार को शव की तलाशी शुरू की और दिन के 12.30 बजे तक दोनों शवों को बरामद कर लिया.