गुस्सैल सिपाही अब नहीं संभालेंगे ट्रैफिक की कमान: पुलिस की नई पहल, जनता से बेहतर व्यवहार पर ज़ोर…

खबर को शेयर करें
1000197797

Jamshedpur news: जमशेदपुर पुलिस अब गंभीर कदम उठा रही है। आम लोगों से बदसलूकी और अभद्र व्यवहार की बढ़ती शिकायतों के बीच पुलिस ने ट्रैफिक ड्यूटी में बड़े बदलाव की घोषणा की है। अब ऐसे सिपाही जिनका स्वभाव गुस्सैल है या जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं उन्हें ट्रैफिक चेकिंग की ड्यूटी से हटाया जाएगा। उनकी तैनाती अन्य शाखाओं में की जाएगी।

इस संबंध में सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सभी यातायात थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने वाले पुलिसकर्मी अनुशासित, संयमित और संवाद कौशल में दक्ष हों। पुलिस अब ऐसे सिपाहियों को प्राथमिकता देगी जो मानसिक रूप से संतुलित और शांत स्वभाव के हों।

गौरतलब है कि हाल ही में टाटा स्टील के एक कर्मचारी की बाइक की चाबी छीनने और हेलमेट उतरवाने के दौरान पुलिसकर्मी की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर आम जनता और राजनेताओं ने सवाल उठाए थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और अब नए सिरे से कार्यशैली में बदलाव की योजना बना रहा है।

सिटी एसपी ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में पुलिसकर्मियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य शिविर, योगा व मेडिटेशन सेशन भी आयोजित किए जाएंगे ताकि वे तनावमुक्त रहकर संयमित व्यवहार कर सकें। बैठक के बाद सभी ट्रैफिक थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानों में जवानों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पुलिस का मानना है कि यह बदलाव न केवल पुलिस की छवि को बेहतर बनाएगा बल्कि सड़क पर जनता को भी राहत प्रदान करेगा। अब ट्रैफिक की निगरानी करते समय न तो डर का माहौल होगा और न ही बेवजह की झड़पें।